June 2016 imp Current Affairs For SSC
HSSC CGL CHSL RAILWAYS
BANKING IBPS EXAM- HELP CLASSES
• महान खिलाडी मोहम्मद अली का 74वर्ष की उम्र में अमरीका के फीनिक्स के अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें जिस खेल के लिए जाना जाता है-मुक्केबाज
• वह भारतीय बैंकर जिन्हें हाल ही में (जून 2016) ग्रीन इकॉनमी विज़नरी अवार्ड से सम्मानित किया गया:राघवन सीतारमन
• राजनीतिक नेता अजीत जोगी का संबंध जिस राज्य से है:छत्तीसगढ़
• वह भारतीय मोटर कंपनी जिसने भारत की पहली बिजली पर चलने वाली सिडान कार जून 2016 में लांच की:महिंद्रा एंड महिंद्रा
• जून 2016 चर्चा में रहा गुलबर्ग सोसायटी हत्याकांड का संबंध जिस राज्य से संबंधित है:गुजरात
• 1 जून को मनाये जाने वाले विश्व दुग्ध दिवस को भारत में जिनके स्मरण में मनाया जाता है:डॉ वर्गीज़ कुरियन
• जिस यूरोपीय देश में दुनिया की सबसे लंबी और सबसे गहरी रेल सुरंग (57 किमी) के बन के तैयार होने की मई 2016 में घोषणा की गई:स्विट्ज़रलैंड
• प्रकाश सिंह समिति रिपोर्ट का संबंध जिस राज्य से है:हरियाणा
• वह खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किये:एलिस्टर कुक
• वह भारतीय संगीतकार जिन्हें जापान के ‘फुकुओका पुरस्कार-2016’ से सम्मानित किया गया:ए आर रहमान
• वह देश जिसने जुलाई 2016 में पहला प्रायोगिक क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट प्रक्षेपित करने की घोषणा की:चीन
• 42वां जी-7 सम्मेलन का समापन स्थल:जापान
• एडमिरल सुनील लांबा ने 31 मई 2016 को नौसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया. यह पद भार ग्रहण करने वाले वह सेना प्रमुख हैं:21वें
• वह व्यक्ति जिसने मई 2016 में‘स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड’ जीता:अदिति कृष्णा कुमार
• वह भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक जिन्हें मई 2016 में ‘स्प्रिंगर थीसिस पुरस्कार’ प्रदान किया गया:अर्नब डे
• वह खिलाड़ी जिसे आईपीएल-9 के पुरस्कारों में सर्वाधिक छक्के लगाने हेतु पुरस्कृत किया गया:विराट कोहली (38 छक्के)
• वह राज्य जो जाट आरक्षण के मुद्दे के कारण मई 2016 में चर्चा में रहा:हरियाणा
• रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मोतिहारी में जिस ट्रेन का लोकार्पण किया -चंपारण सत्याग्रह एक्ससप्रेस
• जिस प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूल में शिक्षकों को जींस न पहनने का आदेश जारी किए-हरियाणा
• यूरोप की सबसे बड़ी फुटबाल प्रतियोगिता यूरो-2016 जिस शहर में 11 जून 2016 से में शुरू हो रही है-फ्रांस
• वह खिलाडी जो रियो ओलिम्पिक में भारत के ध्वज वाहक होंगे-निशानेबाज अभिनव ब्रिंदा
• भारतीय मूल के वह लेखक जिन्हें ‘अंतरराष्ट्रीय डबलिन साहित्य पुरस्कार‘ से सम्मानित किया गया:अखिल शर्मा
• जिस व्यक्ति ने हाल ही (जून 2016) में पेरू के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता:पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िन्सकी
• वह राज्य जिसके शोधकर्ताओं ने जलमग्न खेतों में धान की पैदावार जारी रखने के लिए धान की दो किस्मों का विकास किया है:असम
• जिस भारतीय शासक के नाम पर भारतीय रिज़र्व बटालियन का नाम रखा गया:महाराणा प्रताप
• 9 जून 2016 को मुंबई मेयर्स अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बनें:एन आर विसाख
• केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 9 जून 2016 को जिस राज्य के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया:उत्तराखंड
• केन्द्र ने योग को प्रोत्साहन देने हेतु जिस वर्ष से अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया:वर्ष 2017
• ग्रीन कांसेप्ट आधारित स्टेट डाटा सेंटर का शुभारंभ करने वाला भारत का अग्रणी राज्य:हिमाचल प्रदेश
• जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी भारत के जिस शहर में आयोजित होना प्रस्तावित है:लखनऊ
वह व्यक्ति जिसे हाल ही में भारती एयरटेल लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया:अशोक गणपति
• भारत का पहला शहर जिसने डॉल्फिन को ‘शहर जीव’ घोषित किया:गुवाहाटी
• वर्ष 2016 की मिस यूएसए विजेता:डेशॉना बार्बर
• ‘चन्द्रशाला’ नामक रंगमंच समूह की स्थपना करने वाली कलाकार का नाम, जिनका हाल ही में निधन हो गया:सुलभा देशपांडे
• स्वतंत्र भारत के पहले बॉडी बिल्डर जिन्होंने मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती, जिनका जून 2016 में निधन हो गया:मनोहर आइच
• पूर्व केन्द्रींय मंत्री वी. नारायणसामी ने 06 जून 2016 को पुद्दुचेरी के मुख्यरमंत्री पद की शपथ ली. क्रमानुसार वो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं:दसवें
• वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर जिनका 5 जून 2016 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया:करसन घावरी
• अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के लिए जून 2016 में जिस भारतीय महिला को नामांकित किया गया:नीता अंबानी
• भारत के एकमात्र द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, जिन्हें मोहन बागान रत्न पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी:सैयद नईमुद्दीन
• रियो ओलंपिक आयोजन समिति द्वारा ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक खेलों के लिए जारी स्लोगन:अ न्यू वर्ल्ड
• वह भारतीय उद्योगपति जिन्हें इंटरनैशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष चुना गया:सुनील भारती मित्तल
• जिस हॉलीवुड अभिनेता को संयुक्त राष्ट्र महिला सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया:ऐनी हैथवे
• संयुक्त राष्ट्र महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष:पीटर थॉमसन
• भारतीय स्टेट बैंक के जितने सहायक बैंकों के विलय किये जाने को मंजूरी प्रदान की गयी:पांच
• जून 2016 में चर्चा में रहा शब्द ‘चिरोलिटी’क्या है:अंतरिक्ष में मिला जटिल कार्बनिक अणु
खगोलविदों द्वारा खोजा गया बृहस्पति जैसा दिखने वाला ग्रह का नाम:केपलर-1647बी
• वह राज्य जहां बाल श्रम रोकने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा बाल श्रम ट्रैकिंग सिस्टम आरंभ किया गया:बिहार
• वह देश जिसे पहली बार संयुक्त राष्ट्र की एक स्थायी समिति (कानून) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया:इज़राइल
• वह जगह जो जून 2016 में पोलियो-वायरस मिलने के कारण चर्चा में रहा:हैदराबाद
• हिंदी साहित्य जगत के प्रसिद्ध विद्वान् एवं ‘हस्तक्षेप’ नामक उपन्यास के लेखक जिनका हाल ही में निधन हो गया:मुद्रा राक्षस
• माइक्रोसॉफ़्ट ने 13 जून 2016 को 26.2 अरब डॉलर में जिस कम्पनी के अधिग्रहण की घोषणा की:लिंक्डइन
• वर्ष 2013 में रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार जिनका जून 2016 में निधन हो गया:इंद्र मल्होत्रा
• जिस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया:अनिल कुंबले
• जिस राज्य सरकार ने यहूदी समुदाय को अल्पसंख्यक के दर्जे को मंजूरी दी:महाराष्ट्र
• अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस पहली बार मनाया गया था:वर्ष2011में
• प्रसिद्ध व्यापारिक समूह सॉफ्टबैंक ने जिस व्यक्ति को अध्यक्ष एवं सीओओ नियुक्त किया:केन मियोची
• 23 जून को जो दिवस मनाया जाता है:संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
• वर्ष 2016 के आइफा पुरस्कार समारोह का आयोजन जिस जगह हुआ:मैड्रिड (स्पेन)
• इसरो द्वारा 22 जून को श्रीहरिकोटा प्रक्षेपित किये गये उपग्रहों की कुल संख्या:20
नेपाली राष्ट्रगान के संगीतकार जिनका हाल ही में (जून 2016) में निधन हो गया:अम्बर गुरुंग
• अमेरिका की फ़ोर्ब्स मैगजीन ने6 जून 2016 दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वुमन
प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है. इस सूची में जिस महिला खिलाडी को सबसे अमीर बताया गया:सेरेना विलियम्स
• चीन का वह सुपरकंप्यूटर जिसे विश्व के सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर का ख़िताब प्राप्त हुआ:सनवे तायहुलाइट
• जिस कंपनी ने विश्व का सबसे पतला लैपटॉप लांच किया:एचपी
• वर्ष 2016 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय है:युवाओं को जोड़ें
• सत्यबामा यूनिवर्सिटी के संस्थापक जिनका हाल ही में निधन हो गया:जेपियार
• अंतराष्ट्रीय योग दिवस जिस दिन को मनाया जाता है:21जून
• किस बैंक ने देश का पहला एसएमई बैंक लॉन्च किया:एचडीएफसी
• जिस देश की महिला टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी ख़िताब जीता:अर्जेंटीना
• भारत निर्मित लड़ाकू विमान जिसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया:तेजस
• वह राज्य जहाँ वर्ष 2015 में सबसे अधिक पर्यटक आये:तमिलनाडु
• वह भारतीय फर्राटा धावक जिसने100 मीटर डैश में 10.60 सेकेंड का समय निकालकर भारत के सबसे तेज़ धावक होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया:समीर मोन
• टेलीविजन न्यूज के सबसे प्रतिष्ठित एनटी (NT) अवॉर्ड्स– 2016 में जिस न्यू्ज वेबसाइट को‘बेस्ट न्यूज चैनल वेबसाइट‘ का पुरस्कार मिला:ज़ी न्यूज डॉट कॉम
• वह व्यक्ति जिसे हाल ही में आइसलैंड का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया:गुडनी जोहेनसन
• जून 2016 में सातवा• वेतन आयोग काफी चर्चा में रहा. इस आयोग की अध्यक्षता जिस व्यक्ति ने की:न्यामूर्ति अशोक कुमार माथुर
• वह देश जहां पहली बार इलेक्ट्रिक रोड का निर्माण किया गया:स्वीडन
• भारत का वह क्षेत्र जहां पहली बार सेरीकल्चर (रेशम के कीड़े की सहायता से रेशम उत्पादन) में सफलता प्राप्त की गयी:कारगिल
• आइफा फिल्म पुरस्कारों में जिस अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया:रणवीर सिंह
• वर्ष 2016 का कोपा फुटबॉल कप (अमेरिका) जीतने वाली टीम:चिली
• वह व्यक्ति जिसे वर्ष 2015 के जी डी बिड़ला पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई:प्रोफेसर संजय मित्तल
• मोबाईल कंपनी नोकिया ने जिस व्यक्ति को भारत में अपना प्रमुख नियुक्त किया:संजय मलिक
एक अच्छे reader का होने का फर्ज जरुर निभाइए
अगर आपको हमारी ये post अच्छी लगी तो please इसे अपने freinds के साथ
facebook,twitter .whatsapp और google plus पे share जरुर कीजिये ताकि इससे दुसरे students को भी फायदा मिल सके .
अगर आप हमारी gk की hindi videos देखना व्हाहते है तो इस link पर जाके देख सकते है .
अपनी राय की आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट्स box में comment जरुर करें
धन्यवाद .
क्या आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है ?
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए Study नोट्स और नये Update पाने के लिए अभी सब्सक्राइब करें