Daily Current affairs Update: 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams

Daily Current affairs Update: 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams

नमस्कार दोस्तों . 
आज की इस पोस्ट में हमने cover किये हैं 17 January 2017 के important current affairs जो की आगे आने वाली सभी प्रतियोगिताएँ परीक्षाओ जैसे की SSC CGL , SSC CHSL,HSSC, RAILWAY 
EXAM,BANKING and IBPS exam etc में आपके लिए लाभदायक साबित होंगे .

आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
Daily Current affairs Update: 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams - Latest Current Affairs Time2CrackJobs.Com

 1. नागालैंड स्वास्थ्य परियोजना हेतु, विश्व बैंक के साथ $48 मिलियन के वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर
i. भारत ने नागालैंड की स्वास्थ्य परियोजना के लिए, 48 मिलियन डॉलर के लिए विश्व बैंक के साथ एक वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस स्वास्थ्य परियोजना से, उच्च स्तरीय सुविधाओं में सुधार के साथ ही सिस्टम में निवेश से लगभग 6 लाख लोग सीधे लाभान्वित होंगे।
ii. चिन्हित स्थानों पर समुदाय, इस परियोजना की गतिविधियों से समुदायिक स्वास्थ्य सुविधा स्तर पर लाभान्वित होंगे।

2. आईआईएमसी ने उर्दू पत्रकारिता में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स की शुरुआत की
i. सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में उर्दू पत्रकारिता में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स की शुरुआत की।
ii. आईआईएमसी की कार्यकारी समिति, जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है, ने हाल ही में इस पाठ्यक्रम को मंजूरी दी थी।

3. आरबीआई ने एटीएम से निकासी सीमा 4500 से बढ़ाकर 10,000 रु की
i. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने एक एटीएम कार्ड से प्रतिदिन कैश निकालने की सीमा 4,500रु से बढ़ाकर 10,000रु कर दी है। हालाँकि सप्ताह में अधिकतम 24000 रु निकासी की सीमा में कोई राहत नहीं दी गई है।
ii. साथ ही हर हफ्ते करंट एकाउंट्स (चालू खाते) से कैश निकालने की सीमा को भी 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रु कर दिया गया है। आरबीआई ने बताया कि नए नियम तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

4. आईएमएफ ने भारत की वृद्धि का अनुमान 1% घटाकर 6.6% किया
i. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान 1% घटाकर 7.6% से 6.6% कर दिया है।
ii. आईएमएफ ने नोटबंदी के बाद आर्थिक गतिविधियों में आई बाधा के मद्देनज़र वृद्धि दर के अनुमान को कम किया है। वहीं, इसी अवधि में चीन की वृद्धि के अनुमान को बढ़ाकर 6.7% किया गया है।

5. दूरदर्शन मार्च अंत से उपलब्ध कराएगा 104 डीटीएच चैनल
i. भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक प्रसारण कंपनी प्रसार भारती के चैनल दूरदर्शन मार्च के अंत तक MPEC-4 टेक्नोलॉजी वाले नए सेट-टॉप बॉक्स लाएगा, जिस पर 104 चैनल उपलब्ध होंगे।
ii. दूरदर्शन की महाप्रबंधक सुप्रिया साहू ने बताया है कि दूरदर्शन के डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) प्लेटफार्म ‘फ्री डिश’ के 2 करोड़ सब्स्क्राइबर हैं और बाज़ार हिस्सेदारी के लिहाज़ से देश में परिचालन कर रही 7 डीटीएच कंपनियों में दूरदर्शन सबसे आगे है।

6. फ्यूचर ग्रुप और एसबीआई कार्ड ने प्रीमियम को-ब्रांडेड कार्ड लांच किये
i. प्रीमियम लाइफस्टाइल और फैशन जगत में ग्राहक को लाभ की पेशकश के लिए, फ्यूचर ग्रुप के फैशन और लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर सेंट्रल ने एसबीआई के साथ संयुक्त रूप से दूसरा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड प्रस्तुत किया है।
ii. सेंट्रल एसबीआई सेलेक्ट और सेलेक्ट + कार्ड्स एक त्वरित इनाम अंक संरचना की पेशकश करेगा।

7. दिसम्बर 2016 में सबसे ज्यादा मुद्रा नोट छापकर मैसूर प्रिंटिंग प्रेस ने रिकॉर्ड तोड़ा
i. मैसूर की आरबीआई नोट मुद्रण प्रिंटिंग प्रेस ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 10.9 मिलियन मुद्रा नोट छापे जो अमेरिकी मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस के एक दिन में 8.7 मिलियन नोट छापने से भी ज्यादा है।
ii. डाटा के अनुसार, मैसूर की प्रिंटिंग प्रेस ने दिसम्बर 2016 में सबसे ज्यादा 1350 मिलियन मुद्रा नोट छापे जिसमें 650 कर्मियों ने दो पारियों में 12 घंटे काम किये।

8. किरण दोषी ने जीता दि हिन्दू प्राइज 2016
i. चेन्नई में 14-16, जनवरी 2017 को हुए दि हिन्दू लिट फॉर लाइफ फेस्टिवल 2017 के 7वें संस्करण में सर मुथा किरण दोषी ने दि हिन्दू प्राइज जीता है।
ii. इस फेस्टिवल का उद्घाटन समकालीन कलाकार गुल मोहम्मद शेख ने किया।

9. सोनी पिक्चर्स ने सोनी रोक्स एचडी के साथ हिंदी फिल्म संगीत जगत में प्रवेश किया
i. सोनी रोक्स एचडी के लांच के साथ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया हिंदी फिल्म संगीत जगत में प्रवेश किया है।चैनल समकालीन संगीत पसंद करने वालों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनने के लिए तैयार है।
ii. सोनी रोक्स एचडी में नए हिंदी फिल्म संगीत को हाई डेफिनिशन में 1080आई रिजोल्यूशन फॉर्मेट में प्रस्तुत किया गया है जिसे डोल्बी ऑडियो ने वर्धित किया है।

10. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार दीपक रॉय का 67 वर्ष में निधन
i. दीपक रॉय, जिन्हें उनकी फिल्म “लिमिट टू फ्रीडम” के लिए 1996 में खोजी फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार  दिया गया था, का 67 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया।

11. तमिलनाडु : 170वां सद्गुरु श्री त्यागराज आराधना उत्सव, 17 जनवरी 2017 को समाप्त हुआ
i. तमिलनाडु के तिरुवैयरु में, 170वां सद्गुरु श्री त्यागराज आराधना उत्सव आज (17 जनवरी 2017) को संपन्न हुआ।
ii. आराधना उत्सव का उद्घाटन 13 जनवरी को हुआ था जो कर्नाटक संगीत प्रेमियों के लिए एक विशेष महोत्सव है।

12. कोझिकोड निगम केरल का पहला बुजुर्गों के अनुकूल निगम बना
i. कोझिकोड निगम को केरल का पहला बुजुर्गों के अनुकूल (Elderly-Friendly) निगम घोषित किया गया।

13. बाजार नियामक सेबी ने असूचीबद्ध कंपनियों के बीच विलय और अधिग्रहण के मानदंड कड़े किये
i. भारत के पूंजी बाजार नियामक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने 14 जनवरी को भारतीय कंपनियों के विलय और अधिग्रहण (M&A) से संबंधित नियमों को कठोर किये।

14. भेल ने पश्चिम बंगाल में 500 मेगावाट की थर्मल इकाई लोकार्पित की
i. सरकार के स्वामित्व वाले भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने पश्चिम बंगाल में 500 मेगावाट की नयी थर्मल इकाई को लोकार्पित की।

15. एससी पांडा के बाद, राजीव सिंह होंगे प्रसार भारती के अंतरिम सीईओ
i. प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य राजीव सिंह, फरवरी 2017 में सार्वजनिक प्रसारणकर्ता प्रसार भारती के अंतरिम सीईओ का कार्यभार संभालेंगे। वे एससी पांडा की जगह लेंगे।

क्या आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है ?

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए Study नोट्स और नये Update पाने के लिए अभी सब्सक्राइब करें

धन्यवाद ! अब आपको सभी updates मिलती रहेगी . All The Best

Something went wrong.

Mr. India

Currently,Working As a Govt Employee With Haryana Govt ☑️Moto👉To Provide All Study Materias📚 Free Of Cost Which Can Be Helpful To🎯Crack All The Competitive Exams.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!